Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Jan, 2025 08:23 PM
लुधियाना में चोरी के आरोप में परिवार के साथ हुई चौंकाने वाली घटना को लेकर पंजाब महिला आयोग भी मैदान में उतर आया है।
लुधियाना : लुधियाना में चोरी के आरोप में परिवार के साथ हुई चौंकाने वाली घटना को लेकर पंजाब महिला आयोग भी मैदान में उतर आया है। बताया जा रहा है कि पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने उक्त घटना का संज्ञान लिया है। राज लाली गिल ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे मानवाधिकारों और महिलाओं की गरिमा का गंभीर उल्लंघन करार दिया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा है कि "किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, खासकर महिलाओं और परिवारों को इस तरह अपमानित करने का,"।
बता दें कि आज एक फैक्ट्री मालिक ने कथित तौर पर चोरी के आरोप में एक महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर दिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से गली में घुमाया गया। इतना ही नहीं पीड़ितों को तख्तियां पहनने के लिए मजबूर किया गया, जिन पर लिखा था 'मैं हूं चोर', जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया है।