Edited By Kalash,Updated: 19 Jan, 2025 04:22 PM
जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : जालंधर सिटी पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस घटना में एक गैंगस्टर जख्मी हुआ और वहीं उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। यह एनकाउंटर थाना सिटी सदर के गांव जमशेर खेड़ा के पास आज सुबह करीब 10 बजे हुआ। खबर मिली है कि स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलाई गईं थी। जख्मी हुए गैंगस्टर की पहचान जमशेर खास के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के 2 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनकी फिलहाल पुलिस ने पहचान उजागर नहीं की है। आरोपियों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इसे लेकर ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था। उससे दो अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह पर अवैध हथियार छिपा रखे हैं। सूचना के आधार पर आज सुबह 10 बजे दस लोगों की टीम रेड के लिए पहुंची थी। आरोपी हरप्रीत जब हथियार रिकवरी के लिए लेकर क्राइम सीन पर पहुंचे तो वहां पर पहले ही आरोपियों के वेपन लोड पड़े हुए थे। हरप्रीत ने इस दौरान गोलियां चला दी और किसी तरह मौके पर मुलाजिमों ने अपनी जान बचाई। इसके बाद फिर पुलिस ने सारा ऑपरेशन शुरू किया और जवाबी कार्रवाई की। इसमें हरप्रीत को गोली लगी और 2 अवैध हथियार क्राइम सीन से बरामद किए गए। यह पिछले कुछ दिनों से आरोपी पुलिस की रिमांड पर थे। फिलहाल मामले में पुलिस एक और एफ.आई.आर. दर्ज करने जा रही है। जिसमें पुलिस पर हमले की धारा जोड़ी जाएगी।
वहीं पूछताछ में पता चला है कि उक्त हथियारों से आरोपियों ने अपने राइवल गैंग के गुर्गों को टारगेट करना था। साथ ही कुछ वारदातों को भी अंजाम देना था। फिलहाल आरोपियों के आगे की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। कुछ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और कुछ में होनी बाकी थी। आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी हैं उनसे कुल 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। यह एनकाउंटर स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here