Edited By Vatika,Updated: 14 Jan, 2025 12:40 PM
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिन कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। अलर्ट के मुताबिक मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि बुधवार को आंधी-तुफान व बारिश होने के प्रबल आसार बन रहे हैं। हालांकि यैलो अलर्ट इससे आगे भी जारी रहने वाला है जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
उधर, रिकार्ड के मुताबिक लोहड़ी के दिन आमतौर पर धुंध का आलम रहा है लेकिन तेज धूप निकलने से दोपहर के समय सर्दी से राहत मिली और मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ घंटों के बाद शाम को चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और भी बेहद बढ़ा दिया। वहीं निकली धूप के चलते लोग घरों की छत्तों पर जाकर धूप का आनंद लेते हुए देखने को मिले। वहीं पार्क इत्यादि में भी लोगों की चहल-पहल देखने को मिली। शाम को चली तेज हवाओं के चलते पारा नीचे जाते हुए 6 डिग्री तक पुहंच गया जिससे रात को सर्दी का प्रकोप देखने को मिला। शाम के बाद लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया क्योंकि ठंडी हवाओं में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक के बाद अगले दिन कोहरा पड़ना स्वाभाविक होता है, जिसके चलते बुधवार को लोगों को धुंध की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी क्रम में विजिबिलिटी कम होने की भी संभावना है, जिसके चलते वाहन चालकों को सावधानी अपनानी चाहिए।
बाहरी इलाकों में धुंध दिखाएगी अधिक असर
विशेषज्ञों का कहना है कि बाऊंडरी वाले एरिया में शाम होते-होते शीतलहर का जोर देखने को मिला और सर्दी में बढ़ौतरी हुई। वहीं, पंजाब के बाहरी जिले में कई स्थानों पर धुंध की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। इसके चलते लोगों को अपने गंतवय तक पहुंचने के लिए अधिक समय व्यय करना पड़ेगा। लोहड़ी के चलते कार्यक्रमों से वापस जाने वाले लोगों को दिक्कतें पेश आई। वहीं, खासतौर पर हाइवे पर खेतों के पास अधिक नमी वाले स्थानों पर धुंध देखने को मिली। इसी क्रम में आने वाले दिनों में होशियारपुर रोड, आदमपुर वाले एरिया व अमृतसर रोड पर सुभानपुर के पास धुंध का जोर देखने को मिलेगा।