Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jan, 2025 07:50 PM
लुधियाना में रेलगाड़ी को आग लगने की सूचना है।
लुधियाना (विनायक): लुधियाना में रेलगाड़ी को आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अमृतसर से दिल्ली जा रही शान-ए-पंजाब ट्रेन जब लुधियाना में चावा पायल स्टेशन के पास पहुंची तो गाड़ी के टायर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यह आग ट्रेन के डिब्बे में लग गई। यात्रियों ने जब ट्रेन से अचानक धुआं उठता देखा तो दहशत फैल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। रेलवे स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को चावा के पास इमरजेंसी में रोक दिया। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए आग वाले डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची हैं और घटना की छानबीन में जुट गई हैं। वहीं ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अपनी -अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं तथा घटना को लेकर जांच जारी है।