Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jan, 2025 12:15 AM
सिद्धू मूसेवाला की हवेली में छोटे सिद्धू के आने से एक बार फिर खुशियां लौट आई है। परिवार में पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर जश्न मनाया। वहीं इस खास मौके पर पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सांझा...
पंजाब डैस्क : सिद्धू मूसेवाला की हवेली में छोटे सिद्धू के आने से एक बार फिर खुशियां लौट आई है। परिवार में पहली लोहड़ी के अवसर पर परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर जश्न मनाया। वहीं इस खास मौके पर पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सांझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला का नया गाना जनवरी के अंत में रिलीज किया जाएगा। गीत की वीडियो शूटिंग भी हवेली में शुरू कर दी गई है। सिद्धू मूसेवाला का एक और नया गाना रिलीज होने की खबर के साथ उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।
छोटे शुभदीप ने मां की गोद में खेलते हुए मेहमानों से बधाई के पैसे लिए। पिता बलकौर सिंह ने वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "परमात्मा ने शुभदीप के रूप में हमारी झोली में नई खुशी डाली है।" लोहड़ी के अवसर पर हवेली में हर तरफ खुशी का माहौल था और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।