Edited By Kamini,Updated: 08 Jan, 2025 05:54 PM
पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है।
जालंधर : पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब के लोगों के लिए अलर्ट जारी हुआ है कि रात के समय घरों से निलकते समय सावधान रहे। सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले हादसों में कीमती जाने जा रही हैं। इसी के चलते एडीजीपी पीएपी एमएफ फारूकी ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे रात में सफर करने से बचें।
उन्होंने कहा कि कोहरा कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। रात के समय कोहरे का असर बढ़ने से दृश्यता कम होने से हादसे का खतरा काफी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही रात में सोफर करना चाहिए। एडीजीपी ने रात में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि हॉर्न का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए और सड़क पर वाहन खराब होने की स्थिति में सड़क सुरक्षा बल की मदद लेनी चाहिए ताकि वाहन को बैरिकेडिंग से रोका जा सके। इस बीच कोहरे के कारण सड़क पर खराब हालत में खड़े वाहनों से हादसा होने का डर रहता है।
फारूकी ने बस एवं अन्य व्यवसायिक वाहन चालकों से पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि रात के समय वाहनों की गति धीमी रखने के साथ-साथ लाइटों का भी समुचित प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि सड़क पर आगे एवं पीछे चलने वाले वाहनों को परेशानी न हो। एडीजीपी ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपनी, अपने परिवार और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here