Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jan, 2025 08:24 PM
डिब्रूगढ़ जेल में बंद निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है तथा वहीं इस पर सुखबीर बादल का पहला बयान सामने आया है। पता चला है कि अमृतपाल द्वारा पंजाब में नई पार्टी बनाए जाने पर सुखबीर...
पंजाब डैस्क : डिब्रूगढ़ जेल में बंद निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है तथा वहीं इस पर सुखबीर बादल का पहला बयान सामने आया है। पता चला है कि अमृतपाल द्वारा पंजाब में नई पार्टी बनाए जाने पर सुखबीर बादल भड़क गए हैं। पंजाब में अमृतपाल द्वारा शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब के गठन को सुखबीर ने बहुत बड़ी साजिश बताया है। सुखबीर ने कहा है कि पंजाब में अकाली दल को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। सुखबीर ने कहा कि पंजाब में अभी अकाली दल खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा है कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल में काटे और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। बता दें कि सुखबीर माघी मेले के मौके पर मुक्तसर में की जाने वाली सियासी तैयारियों की समीक्षा के लिए आए हुए थे, जहां पर उन्होंने विरोधी दलों पर तीखा निशाना साधा है।
बता दें कि अमृतपाल ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिस संबंधी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को माघी मेले के दौरान करने की घोषणा की गई है। वहीं इस सियासी हलचल के बीच खबर सामने आई है कि इस संबंध में अमृतपाल सिंह के पिता को नजरबंद कर दिया गया है।