Edited By Vatika,Updated: 07 Jan, 2025 02:28 PM
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरण व्रत लगातार जारी है।
संगरूर/चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरण व्रत लगातार जारी है। उनकी हालत बेहद नाजुक है।सोमवार देर रात भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और ब्लड प्रेशर 88/52 पर पहुंच गया था। इस बारे में बात करते हुए डल्लेवाल के डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मॉनिटर में भी उनका बी. पी. नोट नहीं हो रहा था, इतना ज्यादा बी.पी. डाऊन हो गया था।
उसका शरीर बर्फ की तरह ठंडा हो गया था और उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। डल्लेवाल ने 30-40 मिनट तक कोई जवाब नहीं दिया। डॉक्टर ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। इस समय डल्लेवाल की जो हालत है, उन्हें इस समय ICU में होना चाहिए और उनका पूरा इलाज होना चाहिए लेकिन डल्लेवाल ने इलाज कराने से इनकार कर दिया है।
डॉक्टर ने कहा कि डल्लेवाल बेहद खतरे में है और कभी भी कुछ भी हो सकता है। बता दें कि गत दिवस सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवामुक्त जज नायब सिंह के नेतृत्व में गठित हाई पावर कमेटी ने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की थी। कमेटी ने डल्लेवाल से मेडिकल कराने की अपील की थी।