CIA स्टाफ ने दबोचा खतरनाक गैं'गस्टर, जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Edited By Urmila,Updated: 17 Jun, 2025 02:14 PM

cia staff caught a dangerous gangste

सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक पुराने मामले में फरार चल रहे खतरनाक गैंगस्टर परविंदर सिंह उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक पुराने मामले में फरार चल रहे खतरनाक गैंगस्टर परविंदर सिंह उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला बरनाला के एस.एस.पी. मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि बरनाला पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में फरार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, अशोक कुमार कप्तान पुलिस (इन.) बरनाला और राजिंदरपाल सिंह उप कप्तान पुलिस (इन.) बरनाला के कुशल मार्गदर्शन में, सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।

सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस को मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10-06-2021 को अ/ध 21,22(सी)25,29/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना महल कलां में दर्ज मामले में परविंदर सिंह उर्फ टाइगर की तलाश थी। इस मामले में पहले भी अमृतपाल सिंह, इकबाल सिंह उर्फ बब्बू, विजय उर्फ सोनी, चंद सिंह उर्फ गोलू और विशेष कुमार उर्फ विशेष समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 850 ग्राम नशीला चिट्टा पाउडर, 825 नशीली गोलियां और 55 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे। इसी मामले में अर्शदीप सिंह उर्फ अरसी, गुरदीप सिंह उर्फ माना और राजन सिंह उर्फ सोहन सिंह उर्फ जोरू भी शामिल हैं।

परविंदर सिंह उर्फ टाइगर, जो कि पत्ती सहजरारे की चौहला साहिब, जिला तरनतारन का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था। सीआईए स्टाफ बरनाला की टीम ने अपनी गुप्त सूचना के आधार पर उसे 14 जून, 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी परविंदर सिंह उर्फ टाइगर एक बहुत ही खतरनाक गैंगस्टर है। उस पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लूटपाट, हत्या के प्रयास, हत्या और लड़ाई-झगड़े सहित 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह 2021 के बाद से छिपा हुआ था और इस दौरान उसने राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।  पुलिस द्वारा इस गैंगस्टर से और गहराई से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि इस पूछताछ से कई और बड़े खुलासे होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!