आधार कार्ड को लेकर जारी हुए नए नियम, छोटी सी गलती खड़ी कर सकती है बड़ी मुसीबत

Edited By Kamini,Updated: 06 Jan, 2025 07:09 PM

new rules issued for aadhaar card

New rules, Aadhaar card, UIDAI, Punjab News, Name change

पंजाब डेस्क : आधार कार्ड को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। बिना आधार कार्ड के आपके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर किसी के आधार कार्ड में कोई गलती या फिर गलत जानकारी है तो ये आपके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। 

यूनीक आईडैंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड में बदलावों को लेकर अहम जानकारी दी है। इन नए नियमों का मकसद सुरक्षा बढ़ाना और आधार कार्ड के आधार पर धोखाधड़ी को रोकना है। इसले लिए आधार कार्ड पर नाम ठीक करनी की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। 

आधार कार्ड पर नाम बदलने के नए नियम

नए नियमों के तहत UIDAI ने आधार कार्ड में नाम सही कराने के मौके सीमित कर दिए हैं। जिसके तहत अब आधार कार्ड में सिर्फ 2 बार ही अपना नाम बदल सकेंगे। इसके चलते अब यूजर्स को आधार कार्ड बनवाते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। नए बदलाव के बाद यूजर्स को आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गैजेट नोटिफिकेशन देना अनिवार्य होगा। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड पर चाहे नाम में मामूली बदलाव हो या पूरा नाम बदलना, दोनों ही स्थिति में उसे गैजेट नोटिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं और भी कई दस्तावेज देने होंगे जैसे कि पूरे नाम का विवरण सहित पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आईडी कार्ड या पासपोर्ट शामिल हैं।

पता बदलने की प्रक्रिया में बदलाव

UIDAI ने नाम बदलने की प्रक्रिया को कठिन बना दिया है और दूसरी ओर पता और अन्य विवरण अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान भी कर दिया है। जिसके चलते अब आप आसानी से अपना पता अपडेट कर सकते हैं। इस नियम से बिना किसी परेशानी के अपना पता अपडेट किया जा सकता है। इन बदलावों का उद्देश्य न केवल प्रक्रिया को सुरक्षित बनाना है बल्कि उपयोगकर्ताओं के लिए एक सहज और सरल अनुभव प्रदान करना भी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!