Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jan, 2025 12:03 AM
पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की दिसंबर 2024 की वेतन संबंधी स्पष्टता प्रदान करें।
चंडीगढ़ : पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की दिसंबर 2024 की वेतन संबंधी स्पष्टता प्रदान करें। डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने स्पष्टता की मांग करते हुए कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी यह प्रमाणपत्र जारी करें कि उनके जिले में कोई भी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं है। इस संबंध में रिपोर्ट तुरंत भेजी जाए।
पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजी गई वेतन मांग में यह उल्लेख किया गया है कि सभी कर्मचारियों को पूरे महीने का वेतन दिया जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि किसी भी कर्मचारी ने हड़ताल नहीं की। अतः इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी स्थिति को क्लीयर करे।