Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jan, 2025 09:42 PM
गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब सरकार पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 पुलिस आफिसरों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक व मुख्यमंत्री पदक से नवाजा जाएगा। इस संबंध में पंजाब सरकार ने नोटीफिकेशन भी जारी कर...
लुधियाना (चायल): गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब सरकार पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 पुलिस आफिसरों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक व मुख्यमंत्री पदक से नवाजा जाएगा। इस संबंध में पंजाब सरकार ने नोटीफिकेशन भी जारी कर दी है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को, जिन्होंने अपने कर्तव्यों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है, मुख्यमंत्री रक्षक पदक और उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री रक्षक पदक:
1. सहायक उप-निरीक्षक (एलआर) मन्ना सिंह, नंबर 1503/HPR, प्रभारी, पुलिस चौकी जज्जों, होशियारपुर
2. सहायक उप-निरीक्षक (एलआर) राजिंदर सिंह, नंबर 86/HPR, पुलिस चौकी जज्जों, होशियारपुर
3. महिला हेड कांस्टेबल कुलविंदर कौर, नंबर 1647/HPR, पुलिस चौकी जज्जों, होशियारपुर
4. पीएचजी गुरदीप सिंह, नंबर 27003, पुलिस चौकी जज्जों, होशियारपुर
5. स्टाफ कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह, नंबर 2591/LDH, सीआईडी यूनिट दोराहा
II. उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक:
1. श्री नवरीत सिंह विर्क, पीपीएस, नंबर 1362/PAP, एसपी, पीबीआई, संगरूर
2. श्री जसमीत सिंह, पीपीएस (डायरेक्ट), एसपी (पीबीआई और इन्वेस्टिगेशन), फरीदकोट
3. श्री जगराज सिंह, पीपीएस, नंबर 1368/PAP, एसपी, मुख्यालय, गुरदासपुर
4. श्री परमपाल सिंह, पीपीएस, नंबर TP/92, कमांडेंट, 4 CDO बटालियन, एसएएस नगर
5. श्री दिग्विजय कपिल, पीपीएस, एसपी, नंबर TP/126, संयुक्त निदेशक, शिकायत प्रकोष्ठ, वी.बी., पंजाब
6. श्रीमती अवनीत कौर सिद्धू, पीपीएस (डायरेक्ट), एआईजी, सीआई, बठिंडा
7. श्री हरिंदर सिंह, पीपीएस, नंबर 1395/PAP, एसपी/डिटेक्टिव, अमृतसर-ग्रामीण
8. श्री समर पाल सिंह, पीपीएस, नंबर PR/237, डीएसपी, कानून और व्यवस्था विंग, पंजाब
9. निरीक्षक प्रण नाथ, नंबर 44/इंटेलिजेंस, मुख्य निदेशक के रीडर, वी.बी., पंजाब
10. निरीक्षक प्रीतपाल सिंह, नंबर 163/PAP, सीआई, जालंधर
11. निरीक्षक (एलआर) सुखमंदर सिंह, नंबर 18/FDK, प्रभारी, मुकदमा शाखा, डीपीओ, फरीदकोट
12. निरीक्षक (एलआर) मनफूल सिंह, नंबर 233/FZR, प्रभारी, सीआईए, रूपनगर
13. उप-निरीक्षक राजेश कुमार, नंबर 5092/इंटेलिजेंस, आईएसडब्ल्यू मुख्यालय
14. उप-निरीक्षक (एलआर) परमिंदर सिंह, नंबर 5168/इंटेलिजेंस, सीआई, अमृतसर
15. उप-निरीक्षक (एलआर) जुगल किशोर शर्मा, नंबर 2543/PAP, सुरक्षा विंग, पंजाब
16. उप-निरीक्षक (एलआर) सुमीत ऐरी, नंबर 2585/PAP, एनआरआई विंग, पंजाब
17. सहायक उप-निरीक्षक हरपाल सिंह, नंबर 2745/LDH, रीडर टू एडीसीपी-IV, लुधियाना
18. हेड कांस्टेबल मुक्खजीत सिंह, नंबर 2893/इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस विंग
19. सी-II सिमरनजीत सिंह, नंबर 2295/ASR-C, एसएसओसी, अमृतसर