Edited By Kamini,Updated: 31 Dec, 2024 04:12 PM
New Year को लेकर जहां पंजाब भर में पुलिस अलर्ट पर हैं। वहीं जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है।
जालंधर: New Year को लेकर जहां पंजाब भर में पुलिस अलर्ट पर हैं। वहीं जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली खबर के अनुसार वंडरलैंड पार्क (Wonderland) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पत्र में 31 दिसंबर यानी कि आज Wonderland में होने जाने रहे New Year के जश्न दौरान बम से उड़ाने की धमकी देते हुए जालंधर पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज किया है।
वहीं इस मामले को लेकर जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि डरने की बात नहीं ये सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी पूरी तरह से अलर्ट है और इस धमकी को लेकर Wonderland में सुबह से ही जांच कर रही है। अब तक की जांच के दौरान कुछ भी सामने नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here