Edited By Vatika,Updated: 28 Dec, 2024 02:06 PM
जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां ट्राले के साथ टक्कर के बाद एंबुलेंस पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई।
घटना चौगिटी पुल पर हुई बताई जा रही है। यहां मरीज को लेकर एंबुलेंस चोगिटी पुलिस से जांलधर की तरफ आ रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्राले ने एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद एंबुलेंस पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत जबकि मरीज गंभीर घायल हो गया, जिसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को क्रेन की मदद से सड़क से उठाकर किनारे करवाया। वहीं पुलसि ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।