Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Dec, 2024 06:42 PM
पंजाब में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस प्रशासन द्वारा काबू किए जा चुके हैं। वहीं अब जालंधर के एक युवक की ऊना में पकड़े जाने की सूचना है। जानकारी अनुसार जालंधर के एक युवक को ऊना में चिट्टे सहित गिरफ्तार किया...
पंजाब डैस्क : पंजाब में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस प्रशासन द्वारा काबू किए जा चुके हैं। वहीं अब जालंधर के एक युवक की ऊना में पकड़े जाने की सूचना है। जानकारी अनुसार जालंधर के एक युवक को ऊना में चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल गुप्पा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी जालंधर कैंट के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक से 10.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जिसके बाद थाना मैहतपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने मैहतपुर की सब्जी मंडी के पास से उक्त युवक को काबू किया है।