Edited By Urmila,Updated: 29 Dec, 2024 09:09 AM
बारिश के चलते मौसम साफ हुआ है और एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई) में सुधार दर्ज किया गया है, वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से शीत लहर का कहर जारी है।
पंजाब डेस्क : बारिश के चलते मौसम साफ हुआ है और एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई) में सुधार दर्ज किया गया है, वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से शीत लहर का कहर जारी है। दिनभर सूर्य के दर्शन न होने के कारण ठंड का असर देखने को मिला जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग द्वारा 29 दिसम्बर तक के लिए शीत लहर का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 30 व 31 दिसम्बर को यैलो अलर्ट बताया गया है। इसके चलते लगातार 3 दिनों तक धुंध का जोर देखने को मिलेगा जिसके चलते लोगों को परेशानी बढ़ेगी।
बारिश वाले मौसम के बीच आज महानगर का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सैल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया। वहीं, राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 18.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में लुधियाना का 7.4 जबकि बठिंडा का 5.8 डिग्री रिकार्ड हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के चलते सूर्य नहीं निकला जिसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है जबकि न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट दर्ज नहीं हुई है। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है।
पिछले दिनों महानगर में ए.क्यू.आई. 385 के उपर पहुंच चुका था जबकि गत रोज बारिश के बाद अधिकतम ए.क्यू.आई. 268 रिकार्ड हुआ है। वहीं, ताजा आंकड़ों के मुताबिक महानगर का अधिकतम ए.क्यू.आई. 180 जबकि न्यूनतम 41 दर्ज किया गया जोकि 2 दिन पहले के मुकाबले 200 अंकों की बड़ी राहत बता रहा है। शनिवार सुबह सवा 8 बजे के करीब ए.क्यू.आई. 41 डिग्री था जोकि सबसे कम रहा वहीं, दोपहर 2.13 पर 180 रहा। इसी तरह से रात 10 बजे के करीब 80 रिकार्ड किया गया।
आज धूप निकलने के बन रहे आसार
2 दिन बारिश के बाद अब मौसम साफ होने के चलते रविवार को सूर्य के दर्शन होंगे और सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं, धूप पड़ने के बाद शाम को धुंध का जोर भी देखने को मिलेगा इसलिए शाम के समय हाइवे पर जाने वाले वाहन चालकों को सावधानियां अपनाने की जरूरत है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि मौसम में एकाएक बदलाव होने की सूरत में खुद को पहले से तैयार रखना चाहिए। वहीं, इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। खासतौर पर बाहर जाते समय बच्चों की छाती का बचाव करने की तरफ ध्यान देना चाहिए।
आज भी आग के पास बैठने को मजबूर हुए लोग
हाईवे पर देखने में आया कि साइकिल पर जा रहा व्यक्ति रास्ते में आग को देखकर रुक गया और कुछ समय तक आग के पास बैठा रहा। भारी ठंड के चलते सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों को दोपहर के समय भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं शहर से दूर हाईवे पर दिन के समय भी हलकी धुंध देखने को मिल रही है। आलम यह है कि ठंड बढ़ने के कारण लोगों को भारी परेशानियां पेश आ रही है। अब अगले 1-2 दिनों में हवाएं बदलने के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here