Edited By Vatika,Updated: 30 Dec, 2024 09:05 AM
किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है।
पंजाब डेस्क: किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।
आज दिन निकलते ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है। आज सुबह पटियाला और टांडा में सब्जी मंडी बंद रही। इसके साथ ही पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन करते आवाजाही बंद कर दी गई है।
इसके साथ ही पटियाला के धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत पटियाला से चंडीगढ़ तक का रास्ता पूरी तरह से बंद है। टांडा उड़मुड़ के अड्डा सरां में किसानों ने टांडा होशियारपुर रोड को जाम कर दिया है। हालांकि, पंजाब बंद के आह्वान पर पहले से ही आवाजाही बेहद कम थी, भारती किसान यूनियन भदेड़ी कलां के सदस्यों ने पटियाला-भादसो रोड को ब्लॉक कर दिया है।
किसान गांव सिधुवाल में भाखड़ा नहर पुल पर बैठ गए हैं और यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, किसानों ने पटियाला-राजपुरा रोड पर धरेड़ी जट्टा टोल पर भी जाम लगा दिया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया है।
उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी अपने सभी दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पी.यू. ने आज होने वाली अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पटवारियों ने भी पंजाब बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।