Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2025 01:41 PM
पंजाब के कई इलाकों में जमीन के रेट दोगुने हो सकते हैं।
चंडीगढ़: पंजाब के कई इलाकों में जमीन के रेट दोगुने हो सकते हैं। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी (एन.एच.ए.आई.) को पंजाब में 15 हाईवे प्रोजेक्टों के लिए अभी भी 103 किलोमीटर जमीन की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब में कुल 1344 किलोमीटर लंबाई वाले 37 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
अथॉरिटी को जिन सड़क प्रोजेक्ट के लिए जमीन की जरूरत है उनमें दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे, ब्यास-डेरा बाबा नानक, अमृतसर, अबोहर-फाजिल्का, अमृतसर बाईपास, मोगा-बाजाखाना, अमृतसर-बठिंडा, साउथ लुधियाना बाईपास, लुधियाना-बठिंडा, लुधियाना रोपड़ मार्ग शामिल हैं।
इन प्रोजेक्टों के पूरे होने के बाद जहां यहां जमीन की कीमतें दोगुनी हो सकती हैं, वहीं पंजाब सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ जाएगा। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे से जुड़ने से जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लोग सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। साथ ही इन प्रोजेक्टों के पूरा होने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।