पंजाब बंद के ऐलान के बीच किसानों का एक और बड़ा फैसला, घर से निकलना होगा मुश्किल!

Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2024 05:24 PM

punjab band 30 december

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर  लगातार धरना दे रहे हैं।

पंजाब डेस्कः  शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी के तहत किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। अगर आपका भी 30 दिसंबर को यात्रा का प्रोग्राम है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 'पंजाब बंद' को लेकर आज खनौरी बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक हुई।

किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचा ये पंजाबी सिंगर, शेयर की इमोशनल वीडियो  - punjabi singer met dallewal-mobile

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान
इस बीच किसानों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार यानी कि 30 दिसंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमें कर्मचारी यूनियनों का भी समर्थन मिला है। हर गांव में पंजाब बंद को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें हर संगठन से समर्थन मिल रहा है और हमने 30 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कल किसान गांवों में जाकर लोगों को पंजाब बंद के बारे में अपील करेंगे। 

Kisan Andolan: किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 29वें दिन भी जारी, बोले-  मैं ठीक हूं - kisan andolan farmer leader dallewal hunger strike continues  on 29th day-mobile

रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से होगा बंद
पंधेर ने कहा कि पूरे पंजाब में रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। हमें नहीं लगता कि 3 करोड़ पंजाबियों को कहीं बंद करने की जरूरत पड़ेगी। उनकी भावनाएं मोर्चे से जुड़ गई है और इसके लिए वे खुद को बंद करंगे। उन्होंने कहा कि यह बंद मोदी सरकार को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर कर देगा।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है और सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि आज आंदोलन देश स्तर पर पहुंच बना चुका है तथा देश भर में आज आंदोलन की हिमायत में कैंडल मार्च किए जा रहे हैं। 27 दिसम्बर को गांवों, कस्बों व बड़े शहरों में किसानों, मजदूरों द्वारा पैदल यात्रा करके दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों, शैक्षणिक संस्थान आदि को बंद का समर्थन देने के लिए निवेदन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!