Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2025 03:26 PM
टिकट महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के सभी लॉटरी काउंटरों पर उपलब्ध हैं।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी 'डियर लोहड़ी बंपर-2025' जारी की है। पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पंजाब स्टेट लॉटरी ने टिकट को 'पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2025' का नाम दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रत्येक टिकट की कीमत 500 रुपए और पहले इनाम की राशि 10 करोड़ रुपए तय की गई है। यह एक गारंटी के तहत इनाम है, जिसका मतलब जीतने वाले को इनाम मिलना निश्चित है । ड्रा केवल बेची गई टिकटों पर आधारित होगा। इस टिकट का ड्रा 18 जनवरी को रात 8 बजे निकाला जाएगा। इसके साथ ही दूसरे पुरस्कार की राशि 1 करोड़ रुपए और तीसरे पुरस्कार की राशि 50 लाख रुपए है। ये टिकट महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के सभी लॉटरी काउंटरों पर उपलब्ध हैं।