Edited By Vatika,Updated: 06 Jan, 2025 11:11 AM
पंजाब समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं है।
चंडीगढ़: पंजाब समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं है। ठंड के मौसम को देखते हुए पंजाब में 7 जनवरी तक छुट्टियां भी घोषित की गई थीं, लेकिन अब मौसम में काफी बदलाव आ गया है और दिन में धूप निकल रही है।
इसके चलते पंजाब के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों में और बढ़ोतरी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और आदेश के मुताबिक पंजाब के सभी स्कूल बुधवार 8 जनवरी को ही खुलेंगे। अनुमान लगाए जा रहे है कि स्कूलों के समय में बदलाव हो सकता है।
24 दिसंबर से हुई थी छुट्टियां
गौरतलब है कि पंजाब शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक पहले शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की गई थीं, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। इसके बाद 8 जनवरी, बुधवार को प्रदेश के स्कूल खुलेंगे। हालांकि कई राज्यों में शीतकालीन छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन पंजाब में मौसम काफी बदल गया है, जिसके कारण सभी स्कूल बुधवार से खुल जाएंगे।