Edited By Kamini,Updated: 09 Jan, 2025 03:55 PM
शहर में गोलियां मारकर युवकों की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जालंधर : शहर में गोलियां मारकर युवकों की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को नोडया से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, गत 4 जनवरी को लंबा पिंड चौक के पास सलानी माता मंदिर के पीछे वाले इलाके शहीद उधम नगर में 2 युवकों की गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी मनीष कुमार उर्फ मनी मीठापुरिया पुत्र शीशन कुमार निवासी गांव मीठापुर, थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि उक्त जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। हालांकि, किसी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है।
मनी मीठापुरिया को कल माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा कमिश्नरेट पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में विस्तार से खुलासा कर सकते हैं। मनी मीठापुरिया की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस की विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही थी। मनी मीठापुरिया ने शिवम कुमार उर्फ शिवी पुत्र अश्वनी कुमार निवासी मकान नंबर 556-बी, मोटा सिंह नगर, नजदीक बस स्टैंड, जालंधर तथा विनय कुमार तिवारी पुत्र शिपाहिया तिवारी निवासी बस्ती शेख, थाना डिवीजन 5वें नंबर के जालंधर को 9 बार गोली मारकर ढेर कर दिया।
विनय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई और जब शिवम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान शिवम ने बताया कि मनी मीठापुरिया ने उन दोनों पर गोलियां चलाई हैं, जिसके बाद थाना रामा मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। इस दौरान मौके पर पुलिस ने दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार, एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और शिवी व तिवारी पर मनी मीठापुरिया द्वारा चलाई गई 9 गोलियां बरामद की गई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here