Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jan, 2025 06:27 PM
बिना किसी मंजूरी तथा सरकारी निमयों की धज्जियां उड़ाकर फर्जीवाड़े के तहत इंडस्ट्रीज पर प्लाट काटकर बेचने के मामले को लेकर निकाय विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर निगम में पहुंचकर रिकार्ड खंगाला।
बठिंडा (विजय): बिना किसी मंजूरी तथा सरकारी निमयों की धज्जियां उड़ाकर फर्जीवाड़े के तहत इंडस्ट्रीज पर प्लाट काटकर बेचने के मामले को लेकर निकाय विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर निगम में पहुंचकर रिकार्ड खंगाला। निगम द्वारा 16 जनवरी को विजिलेंस को पत्र लिखकर सुचेत किया गया था कि बठिंडा में वर्धमान पोलीटेक्स लिमिटेड बंद हो चुकी है जिसकी जगह इंडस्ट्रीज विभाग से संबंधित है। इस इंडस्ट्रीज पर बिना सीएलयू और निगम की बिना मूंजूरी के प्लाट काटकर बेच डाले। ऐसे में निवेषकों के करोड़ों रुपए कंपनी के खाते में चले गये जिस पर वह कालोनी काटने जा रहे है।
निरीक्षक पलविंदर सिंह मल्ली द्वारा मौका देखा गया जिसकी रिपोर्ट में लिखा गया कि अभी तक इंडस्ट्रीय स्थल पर निर्मित ईमारतें व मशीनरी को हटाया नहीं गया, लोगों की शिकायत व अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर यह बात सामने आई कि इंडस्ट्रीज मालिकों की ओर से अनअधिकारित तौर पर कागजों में ही नक्शा तैयार कर व कालोनी का रूप दिखाकर प्लाटों को बेचा गया। निगम द्वारा इंडस्ट्रीज मालिकों को नोटिस भेजा गया जिसे पहले लेने से मना कर दिया गया था परन्तु अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ से आई विजिलेंस टीम ने सभी रिकॉर्ड खंगाला और मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। ऐसे में रेरा व इंडस्ट्रीज नियमों के तहत कार्रवाई संभव है। दूसरी ओर कंपनी द्वारा मार्च 2024 में सीएलयू के लिए पत्र लिखा था जिसे निगम ने इंडस्ट्रीज विभाग को भेज दिया था लेकिन वहां पर मशीनरी व बिल्ंिडगें बनी होने के कारण सीएलयू होना संभव नहीं था ओर ना ही मंजूरी दी गई। कंपनी ने अपने रुतबे व राजनीतिक संबंधों के चलते नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जल्दबाजी में प्लाट काटकर 2-2 लाख रुपए के चेक ले लिये। कंपनी ने यह चेक ‘वर्धमान सिटी डिवेल्पर’ के नाम से प्राप्त किये थे जिस पर किसी भी कालोनी का कोई विवरण नहीं था। प्रापर्टी डीलरों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश भेजे गए थे जिसमें उन्होंने एकाएक बुकिंग शुरू कर 2 लाख के चैक मांगे थे। उन्होंने 25,500 प्रतिगज के हिसाब से यह प्लाट काटे थे, 10 प्रतिशत भुगतान 31 दिसम्बर तक, 15 प्रतिशत ड्रा के समय और 12.50 प्रतिशत सीएलयू होने पर लेने के लिए कहा था। 12.50 प्रतिशत रेरा आने के बाद लेने का वादा किया। उन्होंने 200,250,300 व 500 गज की प्लाटिंग कर डाली।