Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 10:34 PM
बटाला में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। बटाला के जैंतीपुर में एक शराब कारोबारी के घर पर हमले की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला ग्रेनेड जैसा बताया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली...
बटाला: बटाला में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। बटाला के जैंतीपुर में एक शराब कारोबारी के घर पर हमले की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला ग्रेनेड जैसा बताया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला बटाला के गांव जैंतीपुर के रहने वाले बड़े शराब कारोबारी अमनदीप सिंह जैंतीपुरिया के घर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड जैसा हमला किया गया है। शराब कारोबारी अमनदीप के कांग्रेस के साथ करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान मौके की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें घटना के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे अमनदीप के घर पर कुछ फेंकते हुए दिख रहे हैं।