Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jan, 2025 12:52 AM
पंजाब की मशहूर इमीग्रेशन कंपनी में चल रहा विवाद आज पुलिस थाने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पंजाब की मशहूर इमीग्रेशन कंपनी WWICS की जालंधर ब्रांच के खिलाफ कुछ महिलाएं पुलिस थाने पहुंच गई है।
पंजाब डैस्क : पंजाब की मशहूर इमीग्रेशन कंपनी में चल रहा विवाद आज पुलिस थाने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पंजाब की मशहूर इमीग्रेशन कंपनी WWICS की जालंधर ब्रांच के खिलाफ कुछ महिलाएं पुलिस थाने पहुंच गई है। पुलिस के पास पहुंची तीन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कनाडा जाने के लिए उक्त कंपनी के पास आवेदन दिया था, लेकिन एक साल हो गया तो न तो उन्हें विदेश भेजा जा रहा है और न ही कंपनी अब उनके पैसे वापस कर रही है। और वीजा रिजैक्ट होने के बाद आज जब वे आफिस पहुंची तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उनके साथ मारपीट व बदसलूकी की। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने थाना बारादरी ेमें शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि करीब एक साल से उनकी कंपनी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी जरा भी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आज जब वे कंपनी आफिस में पहुंची तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और आफिस से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद मजबूर होकर उन्हें पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। दूसरी तरफ मामले की जांच कर रहे थाना नई बारादरी के अधिकारी सुखदीप सिंह का कहना है कि उनके पास WWICS की शिकायत पहुंची है तथा मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद जो भी बनती कारर्वाई होगी, जरूर की जाएगी।