Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Sep, 2025 06:34 PM

शहर के मॉडल टाउन में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
जालंधर : शहर के मॉडल टाउन में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त प्रापर्टी मामले में अब एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें विनोद अरोड़ा राजन सिद्धू से बोल रहे हैं कि तुम्हारी बिल्डिंग तुम्हे मिलेगी और उनके दिल की तमन्ना है कि तुम्हारी चीज तुम्हें मिले। विनोद अरोड़ा ने कहा है कि डा. जश्नीव कपूर को तुम्हारे साथ धक्का नहीं करने देंगे। विनोद अरोड़ा वही शख्स है, जिन्होंने प्रापर्टी मामले में राजन सिद्धू को डा. जश्नीव कपूर से मिलवाया।
बता दें कि राजन सिद्धू द्वारा कपूर अस्पताल के डॉ. जश्नीव कपूर और उनकी पत्नी पूजा कपूर प्रापर्टी को हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। थोड़े दिन पहले माडल टाऊन में प्रापर्टी को लेकर एक झगड़ा हुआ था, जिसमें राजन सिद्धू पर जानलेवा हमला भी हुआ था। इससे पहले कारोबारी राजन सिद्धू ने कपूर अस्पताल के डॉ. जश्नीव कपूर और उनकी पत्नी पूजा कपूर व फाइनांसर विनोद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए थे।