Edited By Kalash,Updated: 01 Feb, 2025 12:38 PM
पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 'दाखिला मुहिम 2025' शुरू की जा रही है।
लुधियाना : पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 'दाखिला मुहिम 2025' शुरू की जा रही है। इस मुहिम के प्रचार-प्रसार और आम जनता को सरकारी स्कूलों की बेहतरीन सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए राज्यभर में मोबाइल वैन अभियान संचालित किया जाएगा। इसके लिए स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) पंजाब ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी और एलीमैंटरी शिक्षा) को आधिकारिक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं। 'दाखिला मुहिम 2025' का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, मिड-डे मील, मुफ्त यूनिफॉर्म और किताबों जैसी सुविधाओं की जानकारी देना और उन्हें अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित करना है।
हर जिले में किराए पर लेंगे चौपहिया वाहन
इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में एक विशेष चौपहिया वाहन किराए पर लिया जाएगा जिसे दाखिला मुहिम के हैड ऑफिस द्वारा भेजे गए फ्लैक्स बोर्ड, स्पीकर और साऊंड सिस्टम से सुसज्जित किया जाएगा। यह वैन आसपास के इलाकों में जाकर दाखिला मुहिम 2025 से संबंधित संदेशों को प्रसारित करेगी, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित हो सकें। इसके अलावा, शिक्षा विभाग पंजाब की बेहतरीन नीतियों, स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं और शिक्षण गुणवत्ता को दर्शाने वाले छोटे और बड़े विज्ञापन, पंपलेट आदि भी वितरित किए जाएंगे। इन प्रचार सामग्रियों का डिजाइन और कंटेंट हेड ऑफिस द्वारा तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
किसी जिले में 3 तो किसी में 2 दिन चलेगा अभियान
इस मुहिम के तहत विभिन्न जिलों में मोबाइल वैन को अलग-अलग समय के लिए संचालित किया जाएगा। अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला जिलों में यह वैन 3 दिन तक संचालित होगी जिसके लिए प्रति जिले 28,000 रुपए का बजट तय किया गया है। जिलों में यह अभियान 2 दिन तक चलेगा जिसके लिए प्रति जिला 22,000 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राज्यभर के सभी जिलों को कुल 12 लाख 26 हजार रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
ब्लॉक स्तर पर भी होगा प्रचार
पंजाब के सभी 228 शिक्षा ब्लॉकों को भी दाखिला मुहिम के प्रचार-प्रसार के लिए फंड जारी किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक को दाखिला फ्लैक्स, दाखिला बूथ और अन्य प्रचार सामग्री तैयार करने के लिए 3000 रुपए की राशि प्रदान की गई है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर जिले और हर ब्लॉक तक इस मुहिम का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचे, ताकि सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिले सुनिश्चित किए जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here