Ludhiana : स्कूल में छात्रों से रेत-बजरी उठवाने का मामला पहुंचा डी.सी.आफिस, उठी यह मांग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jan, 2025 08:14 PM

demand for action against school principal in ludhiana

लुधियाना में आज स्कूल ऑफ एमिनेंस, जवाहर नगर (लड़के), लुधियाना के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह द्वारा छात्रों से रेत-बजरी उठवाने और उनकी पढ़ाई का नुकसान करने के संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। दरअसल इस संबंध में एक पत्र जिलाधीश को सौंपा गया...

लुधियाना : लुधियाना में आज स्कूल ऑफ एमिनेंस, जवाहर नगर (लड़के), लुधियाना के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह द्वारा छात्रों से रेत-बजरी उठवाने और उनकी पढ़ाई का नुकसान करने के संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। दरअसल इस संबंध में एक पत्र जिलाधीश को सौंपा गया है, जिसमें डिप्टी कमिश्नर से उक्त प्रिंसीपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  करने की मांग रखी गई है। 

पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह द्वारा स्कूल में पढ़ रहे छात्रों से रेत-बजरी आदि सामग्री उठवाई जा रही है, और यह कार्य काफी समय से कराया जा रहा है। बच्चों ने कई बार इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की है। माता-पिता ने हमें भी कई बार इस बारे में बताया, लेकिन हमारे पास कोई ठोस प्रमाण न होने के कारण पहले हमने कोई शिकायत नहीं की। लेकिन अब हमारे पास इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग है, जो आवश्यकता पड़ने पर आपको प्रदान की जाएगी।

बच्चों की परीक्षाएँ निकट हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का भारी नुकसान हो रहा है और उन्हें मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार, प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस स्कूल में अधिकांश छात्र दलित परिवारों से हैं। अतः कृपया बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रिंसिपल कुलदीप सिंह के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!