Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jan, 2025 07:16 PM
थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव फतेहपुर गुजरा के नजदीक पौधों की नर्सरी के पास आज सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव फतेहपुर गुजरा के नजदीक पौधों की नर्सरी के पास आज सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इस बारे जानकारी देते जांच अधिकारी थानेदार केवल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को आज सुबह 9 बजे सूचना मिली कि नर्सरी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हो पाया है, जिससे उसकी पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक की मौत ठंड के कारण हुई लग रही है। मृतक भिखारी टाइप लग रहा है, फिलहाल मृतक की पहचान ना होने के कारण पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है। उसकी पहचान होने के बाद मृत्यु के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।