BSF को मिली बड़ी सफलता, भारत-पाक बॉर्डर से बरामद की करोड़ों की हेरोइन और हथियार

Edited By Vatika,Updated: 08 Dec, 2022 02:45 PM

bsf recovered heroin and weapons

बीएसएफ को टेप से लपेटे हुए 8 पैकेट मिले जिनमें 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन ,एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

फिरोजपुर(कुमार):  भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की 136 बटालियन ने 8 पैकेट हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं।

PunjabKesari

बताया जाता है कि बीएसएफ के ड्यूटी पर तैनात जवानों ने चेक पोस्ट  दोना तेलूमल के एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों के पैरों के निशान देखे और इस एरिया में स्पेशल तलाशी अभियान चलाया। जिसके तहत बीएसएफ को टेप से लपेटे हुए 8 पैकेट मिले जिनमें 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन ,एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
PunjabKesari
उक्त हेरोइन और हथियार पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में भेजे गए हैं। बीएसएफ द्वारा अभी भी इस एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!