Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 11:27 PM

बठिंडा के एक निजी होटल में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब होटल के कमरे में एक युवक की लाश मिली और उसके साथ ठहरी महिला रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राकेश कुमार, निवासी लहरा मोहब्बत कॉलोनी, के रूप में हुई है, जो पेशे से...
बठिंडा : बठिंडा के एक निजी होटल में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब होटल के कमरे में एक युवक की लाश मिली और उसके साथ ठहरी महिला रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राकेश कुमार, निवासी लहरा मोहब्बत कॉलोनी, के रूप में हुई है, जो पेशे से टैटू आर्टिस्ट था।
जानकारी के अनुसार, राकेश सोमवार रात एक महिला मित्र के साथ होटल में ठहरा था। दोनों ने ऑनलाइन कमरा बुक किया था और देर रात तक साथ रहे। अगली सुबह जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर युवक कुर्सी पर मृत पाया गया, जबकि महिला का कोई पता नहीं चला। युवक के पैर के पास खून के निशान भी मिले।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले उसे घर से बेदखल कर दिया गया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मौत का कारण क्या था — हादसा, आत्महत्या या हत्या। साथ ही, उस महिला की तलाश जारी है, जो इस पूरे मामले की अहम कड़ी मानी जा रही है।
थाना कोतवाली के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया, “कमरे से मिले दस्तावेजों और होटल के रजिस्टर के आधार पर मृतक की पहचान हो गई है। महिला की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह मामला बठिंडा में चर्चाओं का विषय बन गया है। एक ओर होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी ओर इस रहस्यमयी महिला की भूमिका को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।