Edited By Urmila,Updated: 01 Apr, 2025 12:18 PM

हाल ही में गुरदासपुर जिले के गांव बब्बेहाली के निकट धारीवाल को जाने वाली नहर में लुटेरों ने एक बहू व सास को लूटने का प्रयास किया।
गुरदासपुर (हरमन) : हाल ही में गुरदासपुर जिले के गांव बब्बेहाली के निकट धारीवाल को जाने वाली नहर में लुटेरों ने एक बहू व सास को लूटने का प्रयास किया। झड़प के दौरान बहू नहर में गिर गई थी। इसके बाद गत दिन बहू का शव नहर में तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, अमनप्रीत कौर (बहू) और रुपिंदर कौर (सास) एक्टिवा पर सवार होकर तिबड़ी से धारीवाल की तरफ नहर की पटरी रास्ते पर जा रही थीं। इसी बीच बब्बेहाली पुल से करीब 200 मीटर दूर लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और उनके गहने व पैसे लूटने का प्रयास किया।
इस झड़प के दौरान लुटेरों ने बहू को धक्का दे दिया, जिससे वह नहर में गिर गई। इस पर लुटेरे भाग गए और जब सास ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर लापता अमनप्रीत कौर की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद 5वें दिन मृतक का शव बरामद किया गया।
उधर, मृतका के परिवार का कहना है कि अमनदीप कौर का शव 5 दिन बाद धारीवाल के पास बरामद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसकी सास रूपिंदर कौर ने नहर में धकेल दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here