Edited By Kamini,Updated: 25 Aug, 2025 12:19 PM

मणिमहेश गए पंजाब के युवकों की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है।
पंजाब डेस्क : मणिमहेश गए पंजाब के युवकों की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 2 युवकों बीती रात व एक की आज सुबह मौत हो गई।
माउंट ट्रेनिंग और एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को पोस्टमार्मट के लिए भरमौर लाया जा रहा है और और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों की पहचान अमन (उम्र 18) निवासी पठानकोट, रोहित (उम्र 18) निवासी गुरदासपुर और अनमोल (उम्र 26) निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। अमन को बीती रात कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया था, लेकिन गौरीकुंड में उसकी मौत हो गई। रोहित की जान कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से गई, जबकि अनमोल की मौत धंचो में आज सुबह करीब 10 बजे हुई।
फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाएंगे। भरमौर के एसडीएम कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि उक्त घटनाओं में तीनों श्रद्धालुओं की जान गई है। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि इस बार मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित है, लेकिन खराब मौसम ने यात्रा में बाधा डाल दी है। अब तक यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी, पत्थर गिरने और अन्य हादसों में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here