Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Mar, 2025 08:30 PM

तलवाड़ा के बी.बी.एम.बी. कालोनी के सैक्टर-1 में अस्पताल रोड पर स्थित आम के बाग से एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है।
हाजीपुर (जोशी): तलवाड़ा के बी.बी.एम.बी. कालोनी के सैक्टर-1 में अस्पताल रोड पर स्थित आम के बाग से एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए.एस.आई. ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक की पहचान जगन भंडारी (35) पुत्र रमन भंडारी निवासी सैक्टर-2 के रूप में हुई है। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार जगन भंडारी आज दोपहर बाद घर से बाहर गया था। लगभग 4 बजे उन्हें पता चला कि जगन भंडारी ने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।