Edited By Vatika,Updated: 23 Oct, 2024 01:40 PM
जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि शहर के विभिन्न इलाके में आपको भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री मार्कीट से रेलवे स्टेशन, नेहरू गार्डन रोड, लाडोवाली रोड को पुलिस द्वारा बंद किया गया है। वहीं बी.एम. सी. चौक ए.पी.जे. स्कूल रोड पर भारी ट्रैफिक जाम है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ए.पी.जी. रोड से गुरु नानाक मीशन चौक की तरफ सड़क निर्माण के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसे में वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि गवर्नर श्री गुलाब चंद कटारिया आज जालंधर दौरे पर है, जिस कारण पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए गए है।