Edited By Kalash,Updated: 17 Aug, 2025 06:16 PM

झाड़ियों से रहस्यमयी हालत में बरामद हुआ था।
बठिंडा (विजय): पुलिस ने गत दिन एक युवक की हत्या कर शव को बीड़ तालाब स्थित नहर किनारे झाड़ियों में फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जोधपुर रोमाणा निवासी दीपू सिंह का शव शनिवार को बीड़ तालाब रोड पर झाड़ियों से रहस्यमयी हालत में बरामद हुआ था। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
जानकारी देते हुए एसपी (डी) जसमीत सिंह साहीवाल ने बताया कि उनके द्वारा एक टीम तैयार की गई, जिसमें डीएसपी डी खुशप्रीत सिंह, डीएसपी (देहाती) हरजीत सिंह बठिंडा की अगुवाई में सीआईए स्टाफ -1 और थाना सदर बठिंडा की एक टीम शामिल थी। इस दौरान पुलिस ने दीपू सिंह की हत्या करने वाले गुरदीप सिंह पुत्र कक्कू सिंह निवासी गुरुसर सैनेवाला और अमीन शर्मा पुत्र जगमोन शर्मा निवासी धोबियाना, बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से मृतक दीपू सिंह का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि दीपू सिंह (17) नाबालिग लड़का था।
आरोपी गुरदीप सिंह का मृतक की माता सरबजीत कौर के साथ रिलेशन था और वे लगभग 7-8 साल से इक्ट्ठे रहते थे। मृतक दीपू सिंह को अपनी मां सरबजीत कौर और आरोपी गुरदीप सिंह के रिश्ते पर आपत्ति थी, जिसके चलते दीपू सिंह का आरोपी गुरदीप सिंह से कई बार झगड़ा हुआ था। इसलिए दीपू सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए गुरदीप सिंह ने अपने दोस्त अमीन शर्मा के साथ मिलकर दीपू सिंह को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल खरीदने के बहाने सरहिंद नहर के पास गांव बीड़ बहमन की पटरी पर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाडिय़ों में एक गहरी खाई में फेंक दिया। फिर आरोपी गुरदीप सिंह ने उसी दिन दीपू सिंह की मां सरबजीत कौर को अपने साथ ले जाकर थाना सदर बठिंडा में दीपू सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी। अपने द्वारा किए गए इस अपराध को छिपाने के लिए वह खुद दीपू सिंह के रिश्तेदारों के साथ नहर की पटरी पर दीपू सिंह को ढूंढता रहा। ये दोनों आरोपी इससे पहले भी अलग-अलग मामलों में सिरसा और बठिंडा जेलों में रह चुके हैं और बहुत तेज तर्रार अपराधी हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर गहराई से पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here