Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2025 09:38 AM
माका इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाका दहल गया।
गुरदासपुर : बटाला के इमली मोहल्ले में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूटी पर आए अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोई चीज फेंककर धमाका कर दिया गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाका दहल गया। गनीमत यह रही कि किसी भी जानी नुक्सान से बचाव रहा।
धमाके की आवाज सुनकर पूरे इलाके के लोग सड़कों पर आ गए. इस मौके पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कूटी पर एक शख्स मुंह बांधे हुए आया और उसने कुछ फेंक दिया, जिससे धमाका हो गया। इसी मोहल्ले के अधिवक्ता चंदन ने बताया कि हमारा घर गली के अंदर है, धमाके की आवाज काफी तेज थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
उन्होंने कहा कि जिस रास्ते पर विस्फोट हुआ वह ऐतिहासिक गुरुद्वारा कंध साहिब और सिद्ध शक्ति पीठ मंदिर काली द्वार की ओर जाती है। 6 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार आ रहा है। यह किसी शरारती तत्व द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।