जाखड़ से असहयोग करने वाले पार्टी नेताओं के पंख काटने की तैयारी में भाजपा

Edited By Urmila,Updated: 07 Aug, 2023 05:55 PM

bjp is preparing to cut the wings of party leaders

: भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का असहयोग करने वाले भाजपा के नेताओं के पर कतरने की तैयारी में है।

जालंधर ( नरेन्द्र मोहन) : भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का असहयोग करने वाले भाजपा के नेताओं के पर कतरने की तैयारी में है। ये वो नेता है जो जाखड़ को वांछित सहयोग नहीं दे रहे है। दिलचस्प बात ये भी है कि आर.एस.एस. ने भी जाखड़ से असहयोग करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया है। आगामी एक-दो माह में पार्टी के पंजाब ढांचे में हो रहे रद्दोबदल में ऐसे नेताओं को दरकिनार करने की भी तैयारी है।

 गत 27 जुलाई को पंजाब भाजपा का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में पंजाब के राज्यपाल को मिला था। शिष्टमंडल की ये मुलाकात पंजाब में बाढ़ को लेकर पंजाब सरकार के कथित असफल प्रबंधों के विरुद्ध थी। जैसे ही भाजपा का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिलकर पत्रकारों से बातचीत करने पंजाब राजभवन से बाहर आया तो अधिकतर मीडिया की टिप्पणी थी कि शिष्टमंडल में सिर्फ कांग्रेस इत्यादि से एक्सपोर्ट होकर भाजपा  में शामिल हुए नेता ही थे  परन्तु भाजपा का कोई टकसाली नेता इस शिष्टमंडल में न था। ये मामला पार्टी के प्रांतीय प्रभारी और फिर पार्टी हाई कमांड के पास भी पहुंचा, जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया। राज्यपाल से मिलने वाले शिष्टमंडल में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया समेत कुछ अन्य नेताओं के भी नाम थे। जानकारी के मुताबिक समय रहते उन नेताओं को मोबाइल संदेश से सूचित कर दिया गया था , परन्तु वे नेता शिष्टमंडल में शामिल नहीं हुए। कुछ का तर्क था कि उन्हें कोई फोन नहीं आया तो कुछ ने कहा कि उन्हें समय रहते सन्देश नहीं मिला।

दिलचस्प बात ये भी थी कि जाखड़ की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का अन्य भाजपा नेताओं के साथ-साथ मनोरंजन कालिया ने स्वागत भी किया था। अबोहर से पूर्व विधायक अरुण नारंग ने जाखड़ की नियुक्ति के विरोध में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था, वहीं भाजपा की नेत्री और पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने जाखड़ की नियुक्ति का विरोध किया था। सुनील जाखड़ के पद ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अनुपस्थिति को भी विरोध का आधार माना गया , बेशक शर्मा ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर न आने का आधार बता कर स्पष्टीकरण दिया। सूत्रों के प्राप्त जानकारी अनुसार पार्टी ने अपने स्तर पर जाखड़ का असहयोग करने वाले नेताओं की सूची तैयार की है। पार्टी के पंजाब ढांचे में बड़ा फेरबदल तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदले जाने के बाद ही होना है , परन्तु छोटे स्तर पर पंजाब के ढांचे में फेरबदल करने की तैयारी है।

पार्टी सूत्रों अनुसार  इस फेरबदल में जाखड़ से असहयोग करने वाले नेताओं को पद से दूर रखने का निर्णय हुआ है। पार्टी में इस बात को लेकर नाराजगी थी और सन्देश था कि पार्टी हाई कमांड के निर्णय को प्रत्यक्ष और परोक्ष चुनौती देने वाले नेताओं के पंख कतरे जाए। पार्टी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय में ऐसे असहयोग देने वाले नेताओं के आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने से भी दरकिनार किया जा सकता है। पहले पहल ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस विचारधारा में पले-बढे़ सुनील जाखड़ आर.एस.एस. के लिए असहज हो सकते है , परन्तु जाखड. से असहयोग करने वाले नेताओं की पहचान अब आर.एस.एस. के बड़े लोगों द्वारा ही की जा रही है। आर.एस.एस. के एक नेता ने कहा कि बृज लाल रिणवा , दिवंगत कमल शर्मा के बाद जाखड़ ऐसे नेता आए हैं जो पार्टी की सरगर्मियां को राज्य के कोने-कोने तक ले जा रहे है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!