Edited By Urmila,Updated: 29 Jul, 2025 12:32 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार जन कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से हर वर्ग की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है।
जीरा (राजेश ढंड): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार जन कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से हर वर्ग की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली यह सरकार आम जनता की सरकार है, जो लोगों के हितों को सर्वोपरि रखती है। इन विचारों को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सरपंच दलजीत सिंह अवान, पूर्व चेयरमैन बलराज सिंह बोतियां वाला, सरपंच मनप्रीत सिंह सेखों और सरपंच राम सिंह गिल लोंगोदेवा ने एक विशेष बातचीत के दौरान व्यक्त किया।
इन नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 'सीड बिल-2025' लाना एक बेहद सराहनीय और ऐतिहासिक फैसला है। इस बिल का मुख्य उद्देश्य घटिया और मिलावटी बीज बेचने वाले धोखेबाजों पर सख्त शिकंजा कसना है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले अक्सर किसान भाई बाजार से बीज खरीद कर बुवाई करते थे, लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ती थी। एक तरफ उनकी फसल बर्बाद होती थी, तो दूसरी तरफ उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। मौजूदा पंजाब सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, और इसीलिए उसने घटिया बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के लिए 'सीड बिल-2025' पेश किया है। इस नए बिल के लागू होने के बाद घटिया बीज बेचने वालों की अब खैर नहीं।
बिल के तहत ऐसे लोगों को कड़ी सजा का प्रावधान है और 50 लाख रुपए तक का भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे किसानों की लूट रुकेगी और खराब बीज बेचने वाले कानूनी कार्रवाई के डर से ऐसा करने से बाज आएंगे। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि बाजार में केवल अच्छी गुणवत्ता वाले बीज ही उपलब्ध हों, जिससे किसानों को अच्छी उपज मिल सके। इस बिल से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को सबक मिलेगा और वे बाजार में घटिया किस्म का बीज लाकर बेचने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। यह किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here