Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2025 03:48 PM
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज विधायक गुरप्रीत गोगी के घर पहुंचे।
पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज विधायक गुरप्रीत गोगी के घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हल्का मुल्लांपुरा दाखां से विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने गुरप्रीत गोगी के परिवार से मुलाकात करके दुख व्यक्त किया। आपको बता दें कि लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का गोली लगने से निधन हो गया था। 10 जनवरी को पिस्टल साफ करते समय सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी।
परिवार से मिलने पहुंचे बिक्रम मजीठिया ने कहा कि गुरप्रीत गोगी एक अलग अंदाज के नेता थे जो हमेशा लोगों के मुद्दे उठाते थे। इसी के चलते उन्होंने कई बार अपनी पार्टी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। गुरप्रीत गोगी के सबसे अच्छे रिश्ते बनाकर रखते थे। पार्टीबाजी से हटकर उन्होंने विपक्ष में अच्छे रिश्ते बनाए हुए थे। बिक्रम मजीठिया ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले उनसे फोन पर बातचीत हुई थी। जब गोगी कांग्रेस पार्टी में थे तभी से वह उन्हें मान सम्मान देते आए हैं। उनके जाने से न सिर्फ पार्टी और हल्के को घाटा पड़ा है बल्कि पंजाब की सभी रानजीति पार्टियां उनके व्यवहार और मिलनसार के कारण याद करती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here