Edited By Kamini,Updated: 11 Mar, 2025 04:58 PM

सुनंदा शर्मा की पोस्ट ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मशहूर पंजीब सिंगर सुनंदा शर्मा के निर्माता पिंकी धालीवाल पर लगाए आरोपों के बाद उन्हें थाना मटोर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पंजाब डेस्क : सुनंदा शर्मा की पोस्ट ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मशहूर पंजीब सिंगर सुनंदा शर्मा के निर्माता पिंकी धालीवाल पर लगाए आरोपों के बाद उन्हें थाना मटोर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई थी, जिसमे हाईकोर्ट ने पिंकी धालीवाल को बड़ी राहत देते हुए रिहा कर दिया है। हाईकोर्ट ने पंजाब के प्रसिद्ध संगीत निर्माता पुष्पिंदर धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल को पुलिस हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह धालीवाल की गिरफ्तारी गैर कानूनी है।
आपको बता दें कि सुनंदा शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद धोखाधड़ी के आरोपी धालीवाल ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की थी। उल्लेखनीय है कि मोहाली जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक को दी गई अपनी शिकायत में सुनंदा शर्मा ने धालीवाल के खिलाफ आर्थिक शोषण, धोखाधड़ी, दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने, बदनाम करने की धमकी देने तथा निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मटौर थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 341, 500, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आपको बता दें कि सुनंद शर्मा के साथ अन्य कई सिंगरों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here