पंजाब में बड़ी लापरवाही-ओमीक्रोन प्रभावित देश से आए 4 पॉजिटिव यात्रियों को घर भेजा, मचा हड़कम्प

Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2021 03:20 PM

big negligence in punjab  sent positive passengers home

ओमीक्रोन प्रभावित देश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचने की बजाय सीधे अपने घरों को चले गए। यात्री जब दाखिल होने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंचे तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए...

अमृतसर (दलजीत शर्मा): ओमीक्रोन प्रभावित देश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचने की बजाय सीधे अपने घरों को चले गए। यात्री जब दाखिल होने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंचे तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए तथा उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से पॉजिटिव आए यात्रियों को तुरंत संबंधित जिलों के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

यात्रियों की इस डील को देखते हुए स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासन भी ओमीक्रोन को लेकर पूरी तरह से सचेत नहीं है इसीलिए यह यात्री अस्पताल की बजाय अपने घर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार विदेश से अमृतसर पहुंचे 4 कोरोना संक्रमितों ने नियम, कानून व आदेश-निर्देश की धज्जियां उड़ा दीं। दरअसल श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यू.के. से आए यात्रियों का कोविड टेस्ट किया गया था। इनमें से 2 महिलाओं सहित 4 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। इन्हें पुलिस ने गुरुनानक देव अस्पताल में आइसोलेट करने के लिए पहुंचाया लेकिन ये अस्पताल में दाखिल होने की बजाय अपने-अपने घरों को लौट गए।

इस घटना के बाद शासन-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इन यात्रियों में जालंधर से 2, कपूरथला से एक व अमृतसर से एक शख्स संबंधित हैं। नियमानुसार एयरपोर्ट पर संक्रमित आने वाले यात्रियों को तत्काल गुरुनानक देव अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज दिया जाता है। इसके साथ ही इनका आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट करवाया जाता है और यह जानने के लिए कि ये कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट की चपेट में तो नहीं, इसके लिए जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लिए जाते हैं। उक्त चारों यात्रियों का एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट हुआ था, जिसमें संक्रमित आए। 

मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो तत्काल पुलिस प्रशासन ने संबंधित जिलों के पुलिस मुखिया को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पुन: अमृतसर से संबंधित यात्री को जहां गुरुनानक देव अस्पताल दाखिल करवाया है। वही जालंधर से संबंधित यात्रियों को उनके जिले के अस्पताल में दाखिल करवाया सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि यात्रियों की हालत में सुधार है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!