Edited By Kalash,Updated: 08 Dec, 2021 03:50 PM

बटाला के जालंधर रोड पर स्थित एक आईलेट्स सेंटर के बाहर दो विद्यार्थियों में झगड़ा हो गया इस दौरान फायरिंग होने की सूचना मिली है।
बटाला (साहिल): बटाला के जालंधर रोड पर स्थित एक आईलेट्स सेंटर के बाहर दो विद्यार्थियों में झगड़ा हो गया इस दौरान फायरिंग होने की सूचना मिली है। गोली लगने के कारण एक नौजवान घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाईन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। घायल नौजवान को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
यह भी पढ़ेंः बिजली खरीद समझौतों को लेकर विजिलेंस विभाग ने CM चन्नी को लिखा पत्र
इस संबंधी जानकारी देते थाना हुए सिविल लाईन के एस.एच.ओ अमोलक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्थानीय जालंधर रोड पर स्थित एक आईलेट्स सेंटर में दिलप्रीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी भगवानपुर और लवप्रीत सिंह निवासी सरवाली पढ़ते हैं। इन दोनों के बीच पहले एक लड़की को लेकर आपस में मामूली तकरार हो गई थी जिसने झगड़े का रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ेंः कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया यह Tweet
एस.एच.ओ ने कहा कि झगड़े के दौरान चली गोली के कारण लवप्रीत सिंह घायल हो गया है, जो इस समय जौहल अस्पताल में दाखिल है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और आस-पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरे भी खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि गोली किसने चलाई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका पर जल्द ही पुलिस इससे भी पर्दा उठा देगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here