Edited By Urmila,Updated: 08 Jul, 2025 11:53 AM

नेपाली नौकरों की वारदातें शहर में जारी हैं। एक नेपाली नौकर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कोठी मालिक के घर पर लाखों के गहनों और कैश पर हाथ साफ कर दिया।
लुधियाना (राज): नेपाली नौकरों की वारदातें शहर में जारी हैं। एक नेपाली नौकर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कोठी मालिक के घर पर लाखों के गहनों और कैश पर हाथ साफ कर दिया। नौकर ने यह वारदात तब की जब घर मालिक कारोबारी परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जब वह देर रात घर लौटे तो नौकर गायब था और कमरे का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर गए तो जेवर और नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास जांच की तो आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। इस मामले में पुलिस ने पारुल जैन की शिकायत पर घरेलू नेपाली नौकर सन्नी और 3 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस शिकायत में पारुल जैन ने बताया कि उनका अपना कारोबार है और वे उधम सिंह नगर में रहते है। 2 दिन पहले उनकी बहन का जन्मदिन था तो परिवार की तरफ से समारोह रखा गया था।
वह अपने परिवार सहित बहन के जन्मदिन के लिए गए हुए थे। पीछे से घर नेपाली नौकर सोनू के भरोसे छोड़ कर गए थे। मगर जब देर रात वापिस घर लौटे तो नौकर गायब था और घर में चोरी हो चुकी थी। सोनू घर से 8 लाख रुपए कैश और करीब 45 तोले के गहने चुराकर ले गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब जांच शुरू की तो पुलिस को सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली जिसमें आरोपी और उसके 3 साथी नजर आ रहे थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। कुछ इनपुट्स मिले हैं, वह उसी सिलसिले में शहर से बाहर छापामारी करने के लिए आए हैं। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here