Edited By Urmila,Updated: 17 May, 2024 04:03 PM
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद गर्ग ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक परिवार की निजी संपत्ति बन गई है, जहां केवल उक्त परिवार की चापलूसी करने वालों से ही पूछताछ की जाती है।
भवानीगढ़ (कांसल): शिरोमणि अकाली दल बादल को आज उस समय करारा झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग के करीबी माने जाते पार्टी के नेता और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद गर्ग ने अकाली दल को अलविदा कह दिया और अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गए।
संगरूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने नगर परिषद के पूर्व प्रधान प्रेम चंद गर्ग और उनके साथियों को सिरोपा देकर भाजपा में शामिल कराया और उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं को योग्य पदों और पूरा सम्मान दिया जाएगा । इस अवसर पर बोलते हुए नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद गर्ग ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक परिवार की निजी संपत्ति बन गई है, जहां केवल उक्त परिवार की चापलूसी करने वालों से ही पूछताछ की जाती है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरू से ही ढींडसा परिवार और बाबू प्रकाश चंद गर्ग की छत्रछाया में पार्टी को मजबूत करने के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है, लेकिन अकाली दल में वापसी के बावजूद पार्टी अध्यक्ष द्वारा ढींढसा परिवार को लोक सभा में उम्मीदवार बनाने की वजह अनदेखी किए जाने के पार्टी के इस सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर आज उन्होंने अकाली दल बादल को अलविदा कह दिया और अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी के स्तंभ माने जाने वाले उच्च कद्दावर नेताओं की कद्र नहीं होती, वहां आम नेताओं और कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा। इस मौके पर धरमिंदर सिंह दुलट जिला अध्यक्ष, कपिल देव गर्ग, प्रमोद कांसल पिंकी और हरभगवान दास समेत कई नेता मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here