Edited By Vatika,Updated: 16 Mar, 2022 09:55 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह के लिए भगवंत मान खटकड़कला के लिए रवाना हो चुके हैं।
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह के लिए भगवंत मान खटकड़कला के लिए रवाना हो चुके हैं। शपथ लेने से पहले भगवंत मान की तरफ से ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा," सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा।शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं। "
बता दें कि पंजाब के इतिहास में यह पहला अवसर है कि कोई मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ शहीद के स्मारक पर लेने जा रहा है। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल के अतिरिक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आप’ संयोजक अरविन्द केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मुनीष सिसोदिया तथा दिल्ली सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों के अतिरिक्त पंजाब के ‘आप’ पार्टी के 92 विधायक और चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशी व अन्य गण्यमान्य पहुंच रहे हैं।