Edited By Kalash,Updated: 27 Jul, 2025 06:20 PM

पंजाब के लोगों को बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।
होशियारपुर (अमरीक): पंजाब के लोगों को बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। दरअसल होशियारपुर-दसूहा के तलवाड़ा के पास पौंग डैम का जलस्तर पिछले 4 दिनों में 14 फीट बढ़ गया है, जिसके चलते BBMB विभाग ने शाह नहर बैराज के 4 फ्लड गेट खोल दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से हिमाचल और पंजाब में हो रही लगातार बारिश के चलते पौंग डैम का जलस्तर 1343.19 फीट हो गया है।
हिमाचल में बारिश के कारण पौंग डैम की महाराणा प्रताप झील में कुल 29 हजार 265 क्यूसेक पानी का प्रवाह है और पौंग डैम से शाह नहर बैराज में छोड़ा जा रहा पानी 18 हजार 502 क्यूसेक है। इससे शाह नहर बैराज का जलस्तर बढ़कर 330.700 मीटर हो गया है।

आपको बता दें कि शाह नहर बैराज से 4 फ्लड गेटों के माध्यम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बी.बी.एम.बी. विभाग पंजाब और हिमाचल प्रदेश में नदी के किनारे रहने वाले गांव वासियों को पानी के पास न जाने की सलाह दे रहा है ताकि जान-माल का नुकसान न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here