जमानत पर जेल से छूटा था कैदी, बाहर निकलते ही सरपंच के बेटे को गोलियों से भूना, मौत

Edited By Vaneet,Updated: 27 Jan, 2020 01:51 PM

batala congress sarpanch son was shot dead

गांव हरपुरा में पुरानी रंजिश के चलते मौजूदा कांग्रेसी सरपंच सुखजिंदर कौर के बेटे जसबीर सिंह ...

बटाला(बेरी): पुरानी रंजिश के चलते जसबीर सिंह गोलू हरपुरा की 5 गोलियां मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है।

batala  congress sarpanch  son  murder 

जानकारी के अनुसार गांव हरपुरा निवासी जसवीर सिंह गोलू पुत्र लखा सिंह जो कि सुबह 10 बजे के करीब घर से बाहर पैदल ही जा रहा था, को गांव हरपुरा के रहने वाले राजा नाम के व्यक्ति जो पहले ही कत्ल के केस में जमानत पर आया था, ने जसवीर सिंह गोलू पर पुरानी रंजिश के चलते 5 गोलियां चला दी जिससे गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार हेतु बटाला के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गोलू को मृतक करार दे दिया। 

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही एस.पी मुख्यालय जसवीर सिंह राय एवं एस.एच.ओ सिटी सुखविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित सिविल अस्पताल में पहुंच गए और मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है जबकि दूसरी ओर गोलू की मौत की खबर मिलते ही गांव हरपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। यहां यह बता दें कि गोलू का परिवार कांग्रेस पार्टी से संबंधित है तथा मृतक की माता सुखजिन्द्र कौर जहां गांव हरपुरा की सरपंच है, वहीं पत्नी गांव की मौजूदा ब्लाक समिति सदस्य है। 

PunjabKesari

विधायक लाडी ने किया शोक व्यक्त
इस दौरान हलका श्री हरगोबिंदपुर के विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी भी सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचे जिन्होंने मृतक गोलू हरपुरा के परिवारिक सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए गहरा दु:ख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को बनता इन्साफ दिलाने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!