इस रविवार शुरू हो जाएगा बाबा सोढल का मेला, निगम का सफाई की ओर नहीं कोई ध्यान

Edited By Kalash,Updated: 18 Sep, 2023 03:22 PM

baba sodal mela the corporation is not paying attention

इस साल उत्तर भारत का प्रसिद्ध बाबा सोढल मेला चाहे 28 सितंबर वीरवार को है पर अनौपचारिक रूप से इस मेले में श्रद्धालुओं का आगमन इसी रविवार 24 सितंबर को शुरू हो जाएगा

जालंधर : इस साल उत्तर भारत का प्रसिद्ध बाबा सोढल मेला चाहे 28 सितंबर वीरवार को है पर अनौपचारिक रूप से इस मेले में श्रद्धालुओं का आगमन इसी रविवार 24 सितंबर को शुरू हो जाएगा। इस समय वैसे तो पूरे जालंधर का ही साफ सफाई के मामले में बुरा हाल है परंतु बाबा सोढल मेला बिलकुल सिर पर आ जाने के बावजूद मेला क्षेत्र को न तो अभी तक पूरी तरह से साफ किया गया है और न ही युद्धस्तर पर सीवर लाइनों की सफाई ही हुई है।

मेला क्षेत्र नॉर्थ क्षेत्र में फैला हुआ है जिसके तहत आती स्लम आबादियों का बुरा हाल है और नहर तथा काला संघिया ड्रेन के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सोढल मंदिर के साथ लगते मोहल्लों के साथ साथ ट्रांसपोर्ट नगर, गुरु हरगोबिंद नगर तथा बड़े क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या का कोई हल नहीं हो रहा। टांडा रोड फाटक के निकट और जैन पैलेस वाली रोड पर तो नरक के साक्षात दर्शन हो रहे हैं परंतु पूरे शहर में सफाई अभियान चलाने वालों को यह क्षेत्र नजर ही नहीं आ रहा।

सोढल मेले से पहले हर साल जालंधर निगम सड़कों की रिपेयर करवाता आया है परंतु अभी तक जालंधर निगम ने सोढल मेले के दृष्टिगत ऐसा कुछ नहीं किया है। मेला क्षेत्र के आसपास की ज्यादातर सड़कें ना केवल टूटी हुई हैं बल्कि वाहन चालकों को असुविधा भी हो रही है। सड़कों किनारे गड्ढे बने हुए हैं और उनमें गंदा पानी तक जमा है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!