कोरोना को हराने के लिए सरकार का नया तरीका, बसों में यात्रियों को सुनाई जाएगी ऑडियो

Edited By Vaneet,Updated: 29 Jun, 2020 11:40 AM

audio will be heard by passengers in buses to defeat corona

पंजाब सरकार ने सरकारी व निजी बसों में अब यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बिठाए जाने के निर्देश जारी किए हैं जिसमें यात्रियों को ...

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब सरकार ने सरकारी व निजी बसों में अब यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बिठाए जाने के निर्देश जारी किए हैं जिसमें यात्रियों को मास्क पहनाना और हाथों को सैनिटाइजर करने की प्रकिया वैसे ही जारी रहेगी। इसी कड़ी के चलते लुधियाना बस स्टैंड पर रोडवेज विभाग की ओर से अपनी बसों को सैनिटाइजर करवाने व नियमों का पालन करने का निर्देश ड्राइवर कंडक्टर को दे दिए हैं। मिशन फतेह के चलते विभाग की ओर से सभी बस कंडक्टरों को एक ऑडियो दी जाएगी। जिसमें वह चलती बस में यात्रियों को सुनाएंगे। इसमें कोविड-19 को हराना है, सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनना और हाथों को समय-समय पर धोना आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। बस स्टैंड से अब बसों में पूरी सवारियां भरकर भेजी जाएंगी।
 
रोडवेज विभाग के ट्रैफिक मैनेजर सुखजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग व सेहत विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक सवारियों को बिठाने की प्रकिया चलाई जाएगी और प्रत्येक यात्री को मास्क पहनकर ही बस में बिठाया जाएगा तथा बिना मास्क के यात्री को सफर नहीं करवाया जाएगा। कोविड-19 के चलते बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या पहले से ही कम है और फिर भी बसों में अधिक से अधिक सवारियां बैठा कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा ताकि विभाग के राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि वे प्रत्येक यात्री के हाथों को सैनिटाइज करवाएंगे और मास्क पहनने वाले यात्री को ही बसों में बैठाएंगे। उधर, निजी बस मालिकों में भी इस फैसले से खुशी की लहर है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!